नागापत्तनम, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः डीएमडी के नेता विजयकांत ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डेल्टा क्षेत्र के किसानों को कोई भी राहत न दिए जाने पर वे धरने पर बैठे है। उन्होंने थंजाबुर और नागापट्टनम में डेल्टा क्षेत्र के किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु सरकार से गुजारिश की।
डीएम डी के नेता बाढ़ राहत सहायता न मिलने पर रोष
News Publisher