कोहिमा, नागालैंड/नगर संवाददाताः कोहिमा जिले में एक टैक्सी मे ंसवार 11 व्यक्तियों में 6 व्यक्ति मर गए तथा 5 घायल हो गए। घटना उस समस की है जब चालक द्वारा ठसाठस भरी तेज रफ्तार से आ रही टैक्सी का नियंत्रण खोने के बाद टैक्सी एक गहरी खाई में गिर गई। यह घटना टसेमिन्यू पुराने कस्बे की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क हादसे में 6 मरे 5 घायल
News Publisher