किओंझर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः उड़ीसा के किओंझर जिले में तेलकोई गांव के सरकारी बोर्डिंग स्कूल मे एक छात्रा को चुड़ैल कह कर स्कूल से घर वापिस भेजने पर उस अध्यापक को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। 7 वर्षीय लड़की पहली कक्षा की छात्रा थी। लड़की के पिता द्वारा पुलिस में अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
लड़की को चुड़ैल कहने पर अध्यापक निलंबित
News Publisher