कन्याकुमारी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पुडुचेरी में लगातार भारी बारिश हुई इससे जन जीवन असामान्य हो गया। लोगों का काम काज ठप्प होने से तथा जानवरों के पानी में बह जाने से करोड़ो रूपये का नुकसान होने का अनुमान है तथा कई घरों के ढहने से मृतकों की संख्या 122 के करीब पहुंच गई।
भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 122 तक पहुंची
News Publisher