कन्याकुमारी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः एक महिला सहित तीन व्यक्ति देह व्यापार का धंधा करते गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए। इनके नाम कृष्णा कुमार, वीरा बाबू तथा कामालता है। पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों से इन आरोपियों को पकड़ा साथ ही 6 महिलाएं देह व्यापार के धंधे में लिप्त पकड़ी गई।
देह व्यापार का धंधा तीन गिरफ्तार
News Publisher