नीलगिरी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः वन विभाग ने नीलगिरी में लट्ठों से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है इस लकड़ी का बाजार मूल्य 10 लाख रूपये है। रेंजर आई आर कश्यप के नेतृत्व में कार्यवाही के दौरान ये लट्ठों के दो ट्रक बरामद किए गए। ट्रको के चालकों को हिरासत मे ले लिया है।
दो ट्रक लट्ठों से भरे जब्त
News Publisher