अपनी परेशानी बताइए, कोट खुद भेजेगा नोटिस

News Publisher  

भरत कुमार वैष्णव, जोधपुर/राजस्थानः आप किसी उत्पाद के खराब निकलने से परेशान है या बैंक बीमा कंपनी की धोखाधड़ी का शिकार हुए है। तो बस एक फाॅर्म पर अपनी समस्या और उस कंपन एजेंसी का नाम पता लिखकर दें। उपभोक्ता की तरफ से अदालत खुद उस एजेंसी या कंपनी को नोटिस भेजेगी। न वकील करने का झंझट रहेगा और न ही अदालत के बार-बार चक्कर काटने का सिरदर्द। यह पहल की है उपभोक्ता आयोग ने राज्य के सभी 37 जिला मंच में अगले सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी। मंच ने एक पन्ने का फाॅर्म तैयार कराया है जिला मंच के कार्यालय में यह उपलब्ध रहेगा। आमजन इस फार्म में अपना नाम पता फोन नंबर और फिर विपक्षी के बारे में दुकान या संस्था का नाम पता भर सकेंगे। फार्म में ही उत्पाद की सामान्य जानकारी और परेशानी व इस परेशानी पर आर्थिक व मानसिक क्षतिपूर्ति की राशी भी लिख कर मंच में दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *