बासनी में बिजली के तार छूने से जूट से भरा ट्रक भभका

News Publisher  

भरत कुमार वैश्नवी, जोधपुर/राजस्थानः बासनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में सोल मोहम्मद एंड कंपनी से मंगलवार दोपहर तीन बजे एक ट्रक जूट से भर कर जैसलमेर के लिए निकला। चालक कुछ दूर स्थित बासनी फायर ब्रिगेड के सामने पहुंचा था कि पीछे के हिस्से में आग लगने का पता चला। वहां खड़ी दमकलों ने आग बुझा दी। चालक ने ट्रक को बासनी पुलिस थाने के पास खड़ा कर दिया। वहां कुछ देर बाद फिर आग भड़क पड़ी। इस पर दुबारा आग बुझाने के बाद ट्रक को सूने स्थान पर ले जाकर जूट वहां खाली कर दिया गया। चालक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट आफिस से रवाना होते समय ट्रक का पिछला हिस्सा बिजली के तारों से टकराया था। संभावतया तभी स्पार्किंग के कारण आग लग गई। यह दूसरी बार बासनी में भारी हादसा होता लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *