सियाणा/जालोर, पुरन सिंह राजपपूतः कावाणी माता मंदिर क्षेत्र के पास में आये अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के कार्मिकों को सौंपा गया।
किसान रामलाल सरगरा ने बताया कि कावाणी माता मंदिर के पास अपने खेतों में काम कर रहा था कि वहां पहाड़ी क्षेत्र के स्थित खेतों में आवाज आती देख वहां जाकर देखा तो करीब दस फीट लंबा विशालकाय अजगर को देखा तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों की दी तब वहां पर जाकर अजगर को काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकडा गया। पकडने के बाद वन वन विभाग के कार्मिकों को सौंपा गया। इस दौरान आदाराम देवासी, नंद किशोर, प्रदीपसिंह, जोगसिंह, कैलाश कुमार, मदनसिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताया कि सियाणा क्षेत्र के कावाणी माता मंदिर के पास घना जंगल होने के कारण वहां पर बारिश के बाद प्रतिवर्ष अजगर अक्सर देखे जा रहे हैं। प्रतिवर्ष वन विभाग के कार्मिक एक दो अजगर देखकर पकड़ वन विभाग को सौंपे गए है। वहीं पिछले वर्षो में देखे गए अजगर द्वारा हिरण, नीलगाय का शिकार किया व कुत्ते का शिकार किया गया था।
सियाणा में आया अजगर ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग को सौंपा
News Publisher