पंजाब में युवा नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ें: राहुल

News Publisher  

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित एनएसयूआइ के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि जब पिछले साल उन्होंने पंजाब में 70 प्रतिशत युवाओं के नशे के आदी होने की बात कही थी तब विपक्ष ने मजाक उड़ाया था, मगर अब सभी यह बात कहते हैं।

उनकी मौजूदगी में कई एनएसयूआइ नेताओं ने कहा कि अब पंजाब में 90 प्रतिशत तक युवा नशे की गिरफ्त में हैं। राहुल ने कहा कि युवा नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ें, वह खुद उनका नेतृत्व करने आएंगे।

राहुल ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी को पूर्व यूपीए सरकार ने 150 करोड़ के अलावा 100 करोड़ की विशेष ग्रांट दी थी। यूपीए सरकार पंजाब यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देना चाहती थी मगर पंजाब सरकार ने अड़ंगा लगाया। यदि पंजाब एनओसी देता तो केंद्र सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दे देती।

राहुल गांधी पार्टी कार्यक्रम के लिए सवा दो बजे पंजाब कांग्रेस भवन पहुंचे। उनके दस मिनट बाद लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता कैप्टन अमरिंदर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *