नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस 1सी के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए मैं वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। यह देश के लिए गर्व और खुशी की बात है।
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से इस उपग्रह का आज तड़के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। यह तीसरा दिशासूचक उपग्रह है। इससे भारत अपनी दिशा सूचक प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ गया है।