दमिश्क। सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने बताया कि पिछले 36 घंटों में सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 42 बच्चे मारे गए। सीरियाई विमानों ने देश के कई इलाकों में हमले किए, जिनमें से अधिकतर हमले अल राका, बिंश, अल अबित, खान शायखुन, सासकीबी शहर और अलेप्पो प्रांत सहित उत्तरी सीरिया में हुए। दाएल, मोहासन, अल रास्तन और अल हौला में किए गए हमलों में भी लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सीरिया में मार्च 2011 से लेकर अप्रैल 2014 तक 1,90,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से 9,000 बच्चे हैं। सीरिया में मार्च 2011 से हिंसक संघर्ष जारी है। संघर्ष के दौरान लाखों लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से अधिकतर ने लेबनान में शरण ली है।