बीसीसीआई ने नहीं दी अनुष्का शर्मा को कोहली के साथ रहने की इजाजत

News Publisher  

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के मामले पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम इण्डिया के उप कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है। शुक्ला ने कहा कि विराट और अनुष्का के साथ रूकने संबंधी मीडिया रिपोर्ट गलत है। बीसीसीआई ने दोनों को साथ रूकने की इजाजत नहीं है।

बकौल शुक्ला, हम नहीं जानते कि कौन किसकी गर्लफ्रेंड है। ये सब निजी मामले हैं। विराट और अनुष्का के साथ रूकने संबंधी मीडिया रिपोर्ट झूठी है। मीडिया को किसी का चरित्र हनन करने से बचना चाहिए। इस तरह की खबरें आई थी कि बीसीसीआई ने इंग्लैण्ड दौरे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के साथ रूकने की इजाजत दी थी।

सामान्यतया दौरे पर क्रिकेटरों को परिवार को साथ ले जाने की इजाजत दी जाती है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी को गर्लफ्रेंड के साथ रूकने की इजाजत दी गई है। यह सिर्फ अटकलों का विषय था कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को अनुष्का शर्मा के साथ अपने संबंध को किस रूप में परिभाषित किया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *