नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और टीवी एंकर अमृता राय के बीच रिश्ते सोशल मीडिया में सार्वजनिक किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि तस्वीरें मेरे अकाउंट से नहीं बल्कि मेरे नाम से किसी फर्जी अकाउंट से जारी हुई हैं।
गडकरी ने कहा कि उनके नाम से सोशल मीडिया में तीन फर्जी अकाउंट बने हुए हैं और इस बाबत साइबर सेल से शिकायत भी की है।
गौरतलब है कि राज्यसभा टीवी में कार्यरत पत्रकार अमृता राय ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनका कंप्यूटर या ईमेल एकाउंट किसी ने हैक किया है। इसके माध्यम से उनके निजी जीवन की तस्वीरें सार्वजनिक कर उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा 66 ए और आइपीसी की धारा 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है।