सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सुल्तानपुर की जनता ने वरुण को अपना लिया है। मेनका अपने बेटे का प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंची हैं। उन्होंने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, वरुण यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे खुशी है कि यहां की जनता ने उन्हें अपना लिया है।
संजय गांधी और सुल्तानपुर संसदीय सीट की ओर इशारा करते हुए मेनका ने केवल इतना ही कहा कि अतीत को सोचकर मन काफी दुखी भी होता है। मेनका गांधी कुछ दिनों तक सुल्तानपुर में रहेंगी और यहां होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी तथा कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। सुल्तानपुर में सात मई को मतदान होना है।