समाज सेवक विक्की डोगरा द्वारा आरएस लाइफलाइन हॉस्पिटल नंगल भूर में लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप।

News Publisher  

रिपोर्टर  संजय पुरी  समाज सेवक विकी डोगरा द्वारा एक बार फिर से अपने क्षेत्र में आरएस लाइफलाइन सिटी हॉस्पिटल में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अमृतसर से श्रीमती पार्वती देवी हॉस्पिटल यूनिट 2 ब्लड सेंटर वालों ने खून एकत्रित किया। इस मौके पर कुल 42 युवाओं ने खून दान किया। इस मौके पर अस्पताल के डॉक्टर शशी पाल जी और समूह स्टाफ मेंबर मौजूद थे। इस ब्लड डोनेशन कैंप को विक्की शर्मा तथा प्रवीण ठाकुर जी का स्पेशल योगदान रहा। इस मौके पर बात करते हुए विक्की डोगरा ने बताया कि रक्तदान कैंप लगाने का मकसद युवाओं में रक्तदान को लेकर जो भी गलतफहमियां है उनको दूर करना है।