रेलवे पुलिस का समोसा व बिस्किट लोकल ट्रेन में बेचने वालों को कोई डर नहीं है

News Publisher  

चेन्नई, दौलत कुमारः चेन्नई से उपनगरीय जाने वाली लोकल ट्रेनों में समोसा व बिस्किट बेचने वालों की होड़ लग जाती है। कई समोसा व बिस्किट बेचने वाले शराब पीने के आदी है वह शराब पीकर के आम जनता से उलझते दिखाई देते हैं। बार-बार रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ द्वारा बार-बार कार्रवाई की जाती है। समोसा बेचने वाले और बिस्किट बेचने वालों के ऊपर फिर भी पुलिस वाला का कोई खौफ नहीं दिखाई देता नजर आ रहा है। यह अपनी मर्जी से बिस्किट बेचते हैं। यह लोगों नशे में किसी से भी लोकल ट्रेन में उलझ जाते हैं। उनसे लड़ाई झगड़ा भी कर देते हैं। मगर आम जनता कभी कबार ही पुलिस को कंप्लेंट देती है। ज्यादातर फैमिली वाले आने जाने वाले यात्रा करते हैं। वह कंप्लेंट भी नहीं दे पाते हैं। मगर यह लोग समोसा व बिस्किट बेचने वाले अपनी मनमानी करते हैं और लोगों के साथ में बदसलूकी भी करते हैं। लोकल ट्रेन में हर तरह के लोग यात्रा करते हैं। मगर कई बार देखा गया है। कि जो रेगुलर अपने ऑफिस की तरफ जाते हैं। और रिटर्न शाम को घर आते हैं। वह इनकी कंप्लेंट देते दिखाई देते हैं। फिर भी यह लोग समोसा व बिस्किट बेचने वाले अपनी मनमानी ही करते दिखाई देते हैं। इनके अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। पुलिस की वर्दी का इनके अंदर कोई डर भाव नहीं दिखाई देता है। इसलिए यह अपनी मर्जी से ही किसी के साथ भी उलझ दिखाई देते हैं।