मोटरसाइकिल व छोटे हाथी के बीच हुई टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु

News Publisher  

जगराओ/पंजाब, रमन जैनः पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना दाखा के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव दाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि बह एंव उसके माता पिता 19 जनवरी को अपने ससुर करनैल सिंह की रस्म पगडी पर गांव वग्गे कालेका से अपने-अपने मोटरसाइकिलों पर वापिस आ रहे थे कि तभी एक छोटा हाथी नंबरी पीवी10 ईएच3770 जोकि फिरोजपुर साइड की तरफ से बड़ी ही तेज रफ्तार से आ रहा था तभी मेरे माता पिता वाले मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उनके गम्भीर चोटें आई, जिन्हें दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के चलते मेरे पिता मलकीत सिंह की मृत्यु हो गई है। जिसके संबंध में जसपाल सिंह के वयान के आधार पर पर उक्त नंबरी छोटा हाथी के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337, 338, 427 आईपीसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।