एसडीएम ज्योति सिंह ने सम्भाला उप जिलाधिकारी सदर का दायित्व

News Publisher  

डिस्टिक जौनपुर, उत्तर प्रदेश, न्यूज़ रिपोर्टर अनिल कुमार : जौनपुर ।‌ 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी ज्योति सिंह ने बतौर एसडीएम सदर तहसील ‌का कार्यभार संभालते हुए शासन की मंशानुरूप कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बताया । उन्होंने कहा कि उभय पक्षों को सुनकर प्रकरणों का निस्तारण , जनशिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण को प्राथमिकता दी जायेगी ।

जनपद में भूमि सम्बंधित विवादों को भी अबिलम्ब हल करने व सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से किये गये कब्जे को कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास होगा । मूलतः देवरिया जिले के बरियारपुर गांव की मूल निवासी ज्योति सिंह की कुछ वर्षों की शिक्षा जौनपुर में भी हुई है ,

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी बनने में कामयाब हुई । उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश होगी कि जन समस्याओं के सापेक्ष समुचित न्याय हो सके । ज्योति सिंह इसके पूर्व एसडीएम मछलीशहर के रूप में कार्य कर रही थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को कानपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाये जाने पर रिक्त सदर तहसील पर ज्योति सिंह को एसडीएम का दायित्व दिया गया है ।