असम, पंचानन बोरा, दिनांक-04/08/2022 : घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले | निफ्टी में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली दिखा | शुरुआती सत्र में निफ्टी के रिलायंस के साथ आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी थी पर 10:00 बजे से बाजार में भारी मुनाफा वसूली दिखाई दिया, और निफ्टी फिसल कर 17161 तक पहुंच कर 3:30 बजे 17382 पर बंद हुआ है | साथ ही सेंसेक्स 58712 से फिसल कर 57577 तक पिछला और 58298 पर बाजार बंद हुआ | 4 अगस्त को बाजार में पूरा दिन अस्थिरता का माहौल बना रहा |
शेयर बाजार समाचार- शुरुआती कारोबार में चढ़ा सेंसेक्स ,निफ़्टी 17500 के पास से मुनाफावसूली
News Publisher