क्रीड़ा ज्ञान भारती की परीक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर किया बैठक

News Publisher  

चतरा, झारखंड, कमला पति पाण्डेय : चतरा – क्रीड़ा भारती चतरा इकाई के द्वारा चतरा जिला स्थित स्थानीय ताइक्वांडो हेड क्लब में आज दिनांक 1 अगस्त 2022 दिन सोमवार को एक बैठक आहूत हुई जिसकी अध्यक्षता मो. जमालुद्दीन एवं क्रीड़ा भारती चतरा के मंत्री विकास कुमार केशरी ने संयुक्त रुप से की ।इन्होंने बताया कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के द्वारा क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में पूरे भारत में आयोजित 21 अगस्त 2022 को क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का होना है इसको लेकर विचार विमर्श हुआ एवं साथ ही चतरा जिले में संचालित विभिन्न शिक्षा संस्थानों में जैसे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में इस क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की जानकारी देना साथ हीं छात्र छात्राओं को इस परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक बने सूरज कुमार सोनी ने बताया कि यह परीक्षा 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से पूरे भारत में एक साथ आयोजित होगी जो ऑनलाइन के माध्यम से होगी ऑनलाइन परीक्षा का माध्यम लैपटॉप, मोबाइल, डेक्सटॉप,टैबलेट आदि के जरिये जुड़ सकते हैं। इसमें 12 साल से ऊपर किसी उम्र के लोग भाग ले सकते है लेकिन इस परीक्षा में दिया जाने वाला पुरस्कार के हकदार 12 से 25 साल तक के प्रतिभागी ही होंगे। प्रथम पुरस्कार में परीक्षार्थी को 1 लाख ( 1 विजेता ), द्वितीय पुरस्कार में 50 हज़ार ( 2 विजेता ), तृतीय पुरस्कार में 25 हज़ार ( 3 विजेता ), तो वहीं चतुर्थ पुरस्कार में 5 हज़ार ( 11 विजेता ) को मिलेंगें । लेकिन पुरस्कार 25 वर्ष की आयु तक के विजेताओं को ही दिए जाएंगे।
प्रतिभागी वेबसाइट व +91 78-9166-9166 मोबाइल नम्बर में मिस्ड कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा शुल्क मात्र 20/- रुपये है जो QR कोड या पेटीएम, डेबिट कार्ड जमा कर अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है।वेबसाइट kreedabharati.org पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें एवं परीक्षा के लिए exam.kreedabharti.org पर क्लिक करें।इस बैठक में उपस्थित क्रीड़ा भारती चतरा के गणमान्य में संजीत मिश्रा, प्रदीप कुमार, मो.जसीम, सचिन्द्र पासवान, सूर्यप्रकाश सिन्हा, देवानन्द कुमार, जुगल कुमार, श्रीराम शास्त्री, सुनीता कुमारी, आदित्य कुमार, दिलीप कुमार, चयनिका प्रिया, हेलाल अख्तर, सबीना खातून आदि मौजूद थे।