दहेज के कारण एक युवती की हत्या मामला दर्ज, हत्यारोपी पति गिरफ्तार

News Publisher  

चतरा, झारखंड, कमला पति पाण्डेय : चतरा – मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढोढी गांव की सोनल देवी उम्र 26वर्ष की,दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गई जिसका सनसनीखेज मामला मंगलवार को मयूरहंड थाने में दर्ज हुआ है।
शिकायतकर्ता मृतिका के भाई संतोष कुमार शर्मा,ग्राम दैहर थाना चौपारण,जिला हजारीबाग द्वारा मयूरहंड थाने में,दहेज-हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।शिकायतकर्ता का कहना है कि सोनल देवी,उम्र 26,वर्ष की शादी 6 वर्ष पूर्व नागेश्वर शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा के साथ हुई थी।शादी के समय विवाहिता के पिता द्वारा अपने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था।लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही मृतिका के पति दीपक शर्मा,ससुर नागेश्वर शर्मा, सास मालती देवी,ननद लाली देवी,देवर मुकेश ठाकुर सभी ग्राम ढोढ़ी, थाना मयूरहंड,जिला चतरा,दहेज के लिए हमेशा गाली गलौच एवम मारपीट करते थे ।मृतिका को कई कई दिनों तक भूखा रखते थे।इसकी जानकारी हमेशा वह हमलोगों को दिया करती थी।कई बार उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा सोनल को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था ।इस संबंध में जाति समाज द्वारा पंचायत भी बुलाई गई ।लेकिन आरोपियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हमलोग गरीब लाचार है उनकी मांग पूरी नहीं कर सके, सोनल को गाली गलौज,मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे।2जुलाई को उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा एक साथ मिलकर दहेज की खातिर सोनल को जबरदस्ती जहर पिलाकर हत्या कर दी गई है।मृतिका अपने पीछे एक लगभग 2वर्ष,की पुत्री छोड़ गई है।
मयूरहंड पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।मयूरहंड पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए हत्या आरोपी,पति दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। व शेष की गिरफ्तारी के लिए छापा मारी जारी है।