पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के द्वारा एक क्राइम नोट जारी करते हुए जानकारी दी गई कि दो अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर नशीली गोलियों को बेचने के आरोप में महिला सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है ।जानकारी के अनुसार चौंकी भूदंडी के इंचार्ज एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित भूदंडी के चौंक में बाहनों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि प्रीतोबाई पत्नी मुख्तियार सिंह निवासी कुल गैहणा जोकि अपने गांव से कोटली के रास्ते पर बनीं हुई मोटर पर नशीली गोलियों के साथ बैठ कर आते जाते ग्राहकों को बेचने का धंधा करती है अगर अभी रेड की जाए तो काबू आ सकती है तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी महिला को 200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।दूसरी ओर सिटी जगराओं के एएसआई नसीब चंद ने बताया कि बह कमल चौंक में बाहनों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी सूचना मिली कि दीपक कुमार उर्फ गग्गू पुत्र जोधा सिंह निवासी रानी बाला खूह साईंस कालेज के नजदीक बनें गेट के पास बैठा नशीली गोलियां बेच रहा है जिसे मौके पर जाकर 65 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया।उक्त आरोपीयों के खिलाफ संबधित थानों में एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नशीली गोलियों को बेचने के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार
News Publisher