पंजाब जगराओ रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आती चौंकी गिदडविंडी के सव-इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करने वाले आरोपीयों के पीछे लगे रहते हैं उसी के चलते आज उन्होंने बताया कि उनकी चौंकी के एएसआई राजिन्दर सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड गिदडविंडी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि एक महिला संदीप कौर पत्नी सतपाल सिंह एंव सतपाल पुत्र शाम सिंह निवासी मलसीहां बाजां तथा अमनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शेरेवाल जोकि नशीला पदार्थ लिए गिदडविंडी से पुल ड्रेन की तरफ बैठे ग्राहकों को बेचने का धंधा करते हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार करने संबंधी रेड कर मौके पर से अमनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शेरेवाल को 350 ग्राम हैरोइन व एक मोटरसाइकिली नंबर पीवी 25एफ,6748 सहित गिरफ्तार कर धारा 21/25-61-85 एनडीपीएस के अंतर्गत थाना सिधवांवेट में मुकदमा दर्ज किया गया।
किसी भी तरह का नशा बेचने बाले को नहीं बख्शेंगें-शरणजीत सिंह
News Publisher