गुवाहाटी, नलबाड़ी, पिनाकी धार : जून 21, कल दोपहर मुख्यमंत्री हिमंत विस्वाशर्मा नलबाड़ी जिला के बरभाग राजस्व चक्र के अंतर्गत बाढ़पीड़ितों की का हालचाल जानने देहारकुची स्तित श्री श्री दुर्गामंदिर आश्रय शिविर में उपस्थित हुए तथा बाढ़पीड़ितों का हालचाल जाना । इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में कहा कि सभी बाढ़पीड़ित लोगों को सहायता प्राप्त होगी । अगर कोई बाढ़पीड़ित को सहायता नहीं मिलने का अभियोग मिलता है तो इसकी जांच कर तुरंत देने की व्यवस्था की जाएगी । मुख्यमंत्री ने बाढ़पीड़ितों के आश्रय के लिए जगह जगह राहत शिविर स्तापित की बात कही । इधर टूटे तटबांधो को तुरंत निर्माण करने का आस्वासन दिया । पत्रकारों ने बरभाग के स्विस गेट का निर्माण कब होगा सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा इसकी भी शीघ्र व्यवस्था होगी । आज मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक तथा मंत्री जयंत मल्ल बरुआ , नलबाड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष नितुल डेका , नलबाड़ी जिला उपायुक्त गितिमनि फुकन ,नलबाड़ी जिला के सभी विभाग के अधिकारी गण , जिला भाजपाध्यक्ष मृगांक तालुकदार सहित असंख्य दलीय कार्यकर्ता ने सहयोग किया । इसके बाद मुख्यमंत्री बरभाग महाविद्यालय स्तित आश्रय शिविर में उपस्थित हुए बरनाली मेढ़ी
नलबाड़ी बरभाग में बाढ़पीड़ितों के बीच असम का मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विस्वा शर्मा
News Publisher