पठानकोट, इंद्रजीत (पवन) : जालंधर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 जून को पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली लग्जरी वॉल्वो बसों को हरी झंडी दे दी. इसके अलावा एक लग्जरी बस सेवा भी है. कल से पठानकोट से भी शुरू हो जाएगी।यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारुचक और पंजाब के वन और वन्यजीव मंत्री ने दी।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि पंजाब सरकार परिवहन विभाग के सहयोग से पंजाब के विभिन्न जिलों से आकर जालंधर, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, होशियारपुर, कपूरथला और पटियाला के लोगों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि जालंधर बस स्टैंड जहां से मुख्यमंत्री बसों को हरी झंडी देंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह जिला पठानकोट के लोगों के लिए प्रतिदिन दोपहर 1.40 बजे पठानकोट बस स्टैंड से दिए गए हवाई अड्डे के लिए बस शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग पंजाब रोडवेज और पनबस की वेबसाइटों के माध्यम से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के लिए अपनी सीट बुक कर सकते हैं।
— बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पठानकोट से शुरू होगी लग्जरी बस सेवा — जालंधर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए लग्जरी बस सेवा 15 जून से शुरू, बसों को मुख्यमंत्री भगवंत मान देंगे हरी झंडी — लक्की बस पठानकोट बस स्टैंड से प्रतिदिन 1.40 बजे चलेगी – लाल चंद कटारुचक
News Publisher