नशीली गोलियां बेचने के आरोप में पति-पत्नि गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब जगराओं, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सिधवांवेट के सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त करते हुए राधा स्वामी डेरा सलेमपुरा टिब्बा मौजूद थे कि किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि बूटा सिंह अपनी पत्नी के मोटरसाइकिल नंबर पीवी,33 बी,5696 पर अपने घर से नशीली गोलियां लेकर ग्राहकों को देने के लिए जा रहे हैं।तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए संबधित स्थान पर नाकेबंदी कर उक्त नंबरी मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई तो उक्त पति-पत्नि जोकि सलेमपुरा के रहने बाले है से दो सौ दस नशीली गोलियां बरामद की गई।आरोपी पति-पत्नी को उक्त नंबरी मोटरसाइकिल एंव नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर थाना सिधवांवेट में नशा बेचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।