“जन मन गन ” अंग्रेज़ी शासक जॉर्ज पंचम की महिमा मंडन से जुड़ी गुलामी मानसिकता का प्रतीक : कर्नल गुर्जर

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत: जयपुर के जे. एल. एन. मार्ग स्थित आज राजकीय सेठ आनंदी लाल पोद्दार बधिर् उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिमूर्ति सर्कल के प्रांगण में “वंदे मातरम्” के गायन का कार्यक्रम सलूट तिरंगा के तत्वाधान मे रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नेहा सिंह एवं श्री भरत सिंह जी प्रिंसिपल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सेल्यूट तिरंगा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन पालीवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं पधारे हुए अतिथि गणों को पुष्पमाला एवं तिरंगा भेंट करने के साथ हुई। मदन मोहन पालीवाल ने राष्ट्र के प्रति जागरूक एवम प्रेम के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे लिये राष्ट्र सर्वोपरि है। अन सी सी कैडेट्स आयुशेखवात, दिव्या एवम स्वेता कंवर द्वारा एस्कोर्टिंग करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाते हुएई बच्चों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने का कार्य किया।
कर्नल देवानंद गुर्जर ने विस्तार पूर्वक वंदे मातरम के बारे में चर्चा करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्री भरत सिंह को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति से प्रेरित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हर शिक्षा संस्थानों में करवाने की जरूरत पर जोर दिया । मुख्य अतिथि ने बधिर् बच्चों द्वारा वंदे मातरम के गायन के लिए विद्यालय प्राचार्य भरत जोशी, अरुणा अरोडा, अंजू रानी अंबिका जी व उनकी पूरी टीम द्वारा अपनी संकेत भाषा द्वारा गायन एवं भारत मा अमर रहे के नारों से पूरे माहौल मैं राष्ट्रभक्ति की खुशबू से महका दिए जाने के लिए बधाई दी । कर्नल में अपनी बात रखते हुए मौजूद सभी नागरिक एवं बच्चों से “जन गन मन” के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए हिंदी में अनुवाद का मतलब बताते हुए बताया की जिसको हम हमारी मातृभूमि के सम्मान में गाना मानते हैं वह हकीकत में उस दौर के अंग्रेजी शासक किंग जॉर्ज पंचम की तारीफ में गाया गया था। उन्होंने देशवासियों एवं सरकार से आग्रह किया कि अब वंदे मातरम को हर व्यक्ति तक पहुंचाते हुए पूर्व में निर्धारित गुलामी के मानसिकता के प्रतीकों को पूरी तरह से खत्म करने का समय आ गया है। आयी. जी. एम. महिला अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह ने अपनी बात रखते हुए बच्चों से आने वाले समय में हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए अपने आप को बदलते हुए दौर के हिसाब से बदलाव को राष्ट्र को उन्नत बनाने की दिशा में काम करने पर विचार करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन संदेश में प्रिंसिपल महोदय ने मूकबधिर बच्चों को नौकरियों में आरक्षण पर विचार करने की जरूरत पर जोर देते हुए सुधार की उम्मीद जताई। इस अवसर पर वीरक्षा त्रिवेदी प्रदेश प्रभारी, प्रदीप खुराना प्रदेश महासचिव, शिवप्रसाद जी संरक्षक, अनुज पालीवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश सेन तौमर युवा प्रदेश अध्यक्ष, कपिल सैनी, विनोद शर्मा, कौटिल्य शर्मा उपाध्यक्ष लीगल सेल, विक्रम सिंह राठौर अध्यक्ष लीगल सेल, राहुल शर्मा, विजेंद्र सिंह ,रूपेश खण्डेलवाल, राम अग्रवाल , मनीष गुप्ता, सुरेन्द्र पेडिवाल, सुनिल गोयल ,योगेश खुराना समन्वयक, प्रशांत पालीवाल, नितिन शर्मा जयपुर, आशीष चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित पालीवाल, कैलाश जांगिड़, मनोज विशिष्ठ प्रदेश सचिव, रेणु गुप्ता जयपुर, तनिष्का पालीवाल, पूजा पाठक, निखिल पालीवाल, विनोद शर्मा उपस्थित रहे।