22वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन।

News Publisher  

फिरोजपुर, परेश कुमार डिंपी : फ़िरोज़पुर 17 अप्रैल – सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा द्वारा 22वें निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन आज आध्यात्मिक स्थल समालखा ग्राउंड में हुआ। जिसका शुभारम्भ दिनांक 19 मार्च, 2022 को हुआ था। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से 115 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनमें से मुख्यतः 48 टीमें चयनित हुई और सभी ने खेलों के माध्यम द्वारा महत्वपूर्ण अनुभवों एवं शिक्षाओं को ग्रहण किया। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी युवा ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन, मर्यादा एवं सहनशीलता का सुंदर परिचय दर्शाया जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यकता है। आज जहां हर मनुष्य एक दूसरे को केवल पीड़ा ही पहुंचा रहा है और उसके अहित में ही लगा हुआ है; ऐसे समय में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की दी गयी सिखलाईयों से प्रेरणा लेते हुए प्रेम एवं मिलवर्तन का ऐसा अद्भुत उदाहरण इस टुर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा प्र्रदर्शित किया गया जो निश्चित रूप में सराहनीय है। सभी खिलाड़ियों में किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा, द्वेष एवं एक दूसरे को हतोत्साहित करने की भावना नहीं दिखी अपितु उनमें केवल आपसी सौहार्द्र एवं अमन ही देखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन होने वाले मैच में उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब देकर भी सम्मानित किया गया।
सभी युवाओं के लिए प्रतिदिन सायं, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा जिसका उद्देश्य उन्हें शारिरिक रूप में स्वस्थ रखने के साथ-साथ आध्यात्मिक जागृति एवं मानसिक शांति प्रदान करना था।आज यहाँ प्रेस को जानकारी देते हुए फिरोजपुर जोन के जोनल इंचार्ज एन एस गिल ने बताया कि
क्रिकेट टुर्नामेंट के सेमी फाइनल चरण में मुम्बई-1, अमृतसर, रोहतक एवं मोहाली; चार राज्यों की टीमें चयनित हुई। आज दिनांक 16 अप्रैल को अंतिम चरण (फाइनल राउॅड) की प्रतियोगिता मुम्बई-1 और अमृतसर के बीच हुई; जिसमें से मुम्बई-1 टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। इस क्रिकेट टुर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सिरिज़’ का खिताब श्री अरूण यादव (मुम्बई-1 टीम) के खिलाड़ी को मिला। भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास इस क्रिकेट टुर्नामेंट के मैदान में देखा गया।इसके उपरांत पुरस्कार वितरण (प्राईज डिस्ट्रीब्यूसन) कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका सीधा प्रसारण जूम ऐप के माध्यम द्वारा किया गया जिसमें संपूर्ण भारत से भाग लेने वाली सभी टीमों के अतिरिक्त, रजिस्टर टीमों के (कुल 115 टीमें) सभी मैनेजर एवं कैप्टन को इस जूम लिंक के माध्यम से जोड़कर कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम मेें पुरस्कार वितरण संत निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिंदर सुखीजा जी, श्री विनोद वोहरा जी (मेम्बर इंचार्ज, विदेश विभाग, सेवादल एवं ब्रांच प्रशासन दिल्ली एवं एन सी आर) श्री जोगिन्दर मनचंदा जी (मेम्बर इंचार्ज, वित्त विभाग), श्री नरेन्द्र सिंह जी (उपाध्यक्ष, केन्द्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड समिति) एवं श्री ओ पी निरंकारी जी (मुख्य संचालक, सेवादल) द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।