जेसीआई गुवाहाटी हुनर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

News Publisher  

गुवाहाटी, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर गत शुक्रवार को सहरिया ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी अमित कुमार जैन पाटनी और पूर्व जोन अध्यक्ष जेसी राजेश गंगवाल ने किया । इस अवसर पर अमित पाटनी ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा की यह मानव सेवा में किया जाने वाला सबसे बड़ा दान है और अगर आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो आपको रक्तदान के इस पुण्य कार्य में निश्चित रूप से भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर हुनर की अध्यक्ष जेसी ईशा गंगवाल ने कहा की रक्तदान महादान है। आपके जीवन के पंद्रह मिनट किसी के पूरे जीवन को बचा सकते है। उन्होंने सभी से आगे आकर समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने का आग्रह किया। रक्तदान शिविर में कुल 23 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड कॉर्डिनेटर जेसी अंकुश जैन के अलावा संयोजक जेसी प्रसन्न अगरवाला, जेसी ध्रुव छाज्जेर , जेसी रागिनी जैन, मंत्री जेसी पारस सराफ , कोषाध्यक्ष जेसी विकाश गंगवाल के साथ साथ हुनर के सभी मेंबर का सहयोग रहा इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति पाटनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।