गली-गली गूंजा जय श्रीराम!

News Publisher  

हैदराबाद, गोपाल तापड़िया: श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष व गोशामहल के बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह ने हिन्दुओं से आह्वान किया कि हिन्दू एकजुट रहें वो दिन दूर नहीं जब पुरा भारत हिन्दू राष्ट्र होगा, हैदराबाद में रामनवमी के अवसर पर टी.राजा सिंह के नेतृत्व में निकलीं भव्य शोभायात्रा जो धुलपेट से शुरू होकर हनुमान व्यायाम शाला तक चली, इस शोभायात्रा हजारों लोगों ने भाग लिया तथा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया ।