ग्राम बिग्गा मे रामनवमी पर भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है

News Publisher  

बीकानेर राजस्थान, नरेंद्र भारद्वाज : गांव बिग्गा के सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को सूचित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि इस वार रविवार दिनांक 10 .4. 2022 को रामनवमी के उपलक्ष में भगवा बाइक रैली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा अपनी मोटरसाइकिल गाड़ियां और पैदल डीजे के साथ रवाना होकर पूरे गांव की गली गली मोहल्ले मोहल्ले में जा कर के अपने हिंदुत्व धर्म की अलख जगायेंगे सुबह समय 8:00 बजे वार रविवार हाई स्कूल सरकारी गवर्नमेंट स्कूल के प्रांगण से रवाना होगी और पूरे गांव में हिंदुत्व की अलख जोत जगाते हुए पूरे गांव में डीजे के साथ अपना प्रदर्शन करेगी सभी मित्रों से सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से विशेष निवेदन है अपनी जात पात और राजनीतिक पार्टी से परे हट के इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भाग ले और अपने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एक देश को संकेत देवें कि हम अपने धर्म के लिए अपने हिंदुत्व के लिए तत्पर रहेंगे सभी भाइयों से विशेष निवेदन है कि भगवा दुपट्टा अगर हो सके तो साथ लेकर आएं बाइकों पर भगवा झंडा हम देंगे आपको बांधने के लिए और हर्ष उल्लास के साथ रामनवमी के उपलक्ष में भगवा महा रैली का प्रोग्राम रखा गया है ग्राम बिग्गा के सभी भाइयों से विशेष निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे और अपने धर्म के प्रति इस धर्म यात्रा को ऐतिहासिक और महा भव्य यात्रा बनाएं बिग्गा में अपने धर्म के प्रति पहली बार ऐसी भगवा बाइक रैली का प्रोग्राम रखा गया है इस कार्यक्रम की जानकारी समाजसेवी भाई जी डी सारस्वत ने दी हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे
आयोजन कर्ता – समस्त ग्रामवासी और युवा ब्रिगेड बिग्गा जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम