डीडवाना, नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर डीडवाना : डीडवाना में अब हर रविवार को पेयजल आपूर्ति नही होगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त नागौर के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोयल ने डीडवाना, नागौर,मेड़ता,मकराना और कुचामन के एक्स ई एन,पीएचईडी को सूचित किया है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नहरबंदी में प्रत्येक रविवार को सभी पम्पिंग स्टेशन बन्द रहने से नहर बंदी के दौरान प्रत्येक रविवार को वाटर होलीडे रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित 60 दिवसीय नहर बंदी के दौरान 20 मार्च से प्रत्येक रविवार को वाटर हॉलीडे रखा जाएगा। प्रत्येक रविवार को पेयजल सप्लाई बंद रहेगी।
रविवार 20 मार्च को अर्द्धरात्रि से 21 मार्च की अर्द्धरात्रि तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। मई माह तक प्रत्येक रविवार को जलापूर्ति बंद रखे जाने की यह व्यवस्था लागू रहेगी।
नहरबंदी से पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित, दो महीने तक हर रविवार पानी की आपूर्ति रहेगी बन्द
News Publisher