(भाटपार रानी) देवरिया, दिव्यांशु : विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से जीत दर्ज करने वाले सभाकुंवर कुशवाहा को पूरे भाटपार रानी विधानसभा की जनता मंत्री बनाये जाने की मांग कर रही है। अवगत हो कि भाटपार रानी विधानसभा में आजादी के बाद पहली बार भाजपा को सफलता मिली है और यहां हमेशा से ही सभाकुंवर कुशवाहा विगत तीस वर्षों से मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहे हैं। इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार घोषित होने के बाद पूरी जनता सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ इनके पक्ष में एकजुट होकर प्रचार प्रसार एवं मतदान कर विजयी बनाया है। मंत्री पुत्र विधायक को पराजित करने की खुशी में सभी जनता-जनार्दन की दबी हुई इच्छा है कि इस बार भाजपा सरकार में मंत्री पद मिल जाता तो क्षेत्रीय जनता के साथ लगे सभी जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान का अनुभव होता। समाज सेवी भाजपा नेता धर्म प्रकाश तिवारी जी का कहना है कि अगर अपना विधायक सभाकुवर कुशवाहा जी मंत्री बन जाते हैं तो भाजपा क्षेत्र का विकास चार गुना बढ़ जाएगा इसलिए टीकमपार ,गौतमा ,पुराना, पहाड़पुर, अहिरौली तिवारी भाटपार रानी की सभी जनता चाहती हैं सभाकुवर जी को मंत्री बनाया जाए।
सभाकुंवर जी को मंत्री बनाने मांग: भाटपार की जनता
News Publisher