बाड़मेर, लालाराम वरण: राय कॉलोनी निवासी एक ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बालेबा निवासी राजनीतिक कार्यकर्ता हीरदान चारण को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि रवि पुत्र जीवनलाल सोनी निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर ने अगस्त 2020 में मामला दर्ज करवाया कि हीरदान पुत्र पुरखदान चारण निवासी बालेवा ने वर्ष 2012 में उसे सोने व चांदी के गहने बनाने का ऑर्डर दिया। जिस पर उसने कुल ₹64000 कीमत के गहने बनाकर हीरदान को सुपुर्द किए।उसने ₹10000 दिए और शेष राशि चार-पांच दिन में देने का भरोसा दिलाया। सात-आठ साल बीतने के बाद भी उसने बकाया राशि नहीं दी। उसके द्वारा जब भी बकाया राशि मांगी गई तो हीरदान ने आज कल में देने की बात कही। जुलाई 2020 में उसने पैसा देने से साफ साफ मना किया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोप प्रमाणित होने पर हीरदान को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि मामला 2020 में दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच ही नहीं की, राजनीतिक कारणों के चलते मामले को बंद कर दिया गया। लेकिन शिकायतकर्ता के निवेदन पर हाल ही में इस फाइल को रिओपन किया गया और जांच की गई। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में बालेबा निवासी हीरदान गिरफ्तार
News Publisher