लोसल में RNB के ग्राहकों ने मोटरसाइकिल सहित 101 ईनाम जीते।

News Publisher  

लोसल, सीकर राजस्थान, सतीश अग्रवाल:  लोसल- गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के RNB मेगा मार्ट में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर RNB के ग्राहकों को लक्की ड्रा के तहत विजेताओं को हीरो एच एफ डीलक्स की बाईक सहित कुल 101 उपहार दिए गए। सभी कूपन एक एक करके उपस्थित सभी ग्राहकों की मौजूदगी में खोले गए। बाईक की विजेता लोसल निवासी ममता पारीक रही। लोसल सहित आसपास के गांवों के सभी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की। जैसे जैसे ईनाम निकलते गए, वैसे वैसे ग्राहकों की खुशियां बढ़ती गई। लोगों ने कहा कि RNB मेगा मार्ट इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां ग्राहकों को सभी आवश्यक सामान एक छत के नीचे मिनिमम 5% से 50% तक की भारी छूट के साथ साथ ग्राहकों को मान सम्मान और विभिन्न प्रकार के लक्की ड्रा के तहत कई उपहार उपलब्ध करवाए जाते हैं। RNB के संचालक मंडल ने बताया कि अब ग्राहकों को और अधिक वैराइटीज तथा क्वांटिटी में कई प्रकार के ऑफर्स के साथ ग्राहकों को प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाएं जाएंगे जिससे ग्राहकों अधिक से अधिक लाभ मिले। इस अवसर पर कस्बे के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।