जालौर राजस्थान, महेंद्र सिंह : निकटवर्ती दांतवाडा गांव में तीन दिन पूर्व एक रहवासी बंद मकान में अज्ञात चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चांदी के जेवरात व 2 लाख की नकदी चुराने का मामला सामने आया है। दांतवाडा निवासी जसराज जैन मुबंई में व्यवसाय करते हैं तथा परिवार समेत मुबंई गए हुए थे। इसी दरम्यान पीछे बंद मकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मकान में रखे 2 लाख रुपए नकद व चांदी के गहने चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी दूसरे दिन उनके भाई को मिलने पर पुलिस व जसराज को सूचना दी। चोरों का मकान में अधिक मात्रा में रुपए व जेवरात होने के संदेह के चलते मकान में रखी घरेलू सामग्री समेत सम्पूर्ण सामान को बिखर दिया। वहीं ग्रामीणों को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर पुलिस के समक्ष चोरी के खुलासे की मांग करते हुए रात्रिगश्त बढ़ाने की मांग रखी। जसराज जैन के इसी मकान में दस साल पूर्व भी चोरी हुई थी। जिसका खुलासा भी अभी तक नहीं हुआ है। वही जिस घर में चोरी हुई है वही घर आम चौहटे पर आया हुआ है।
दो माह पहले भी गांव में हो चुकी चोरियां
इसी प्रकार दो माह पूर्व दांतवाडा गांव के रामदेव मंदिर में भी चोरी हुई थी। जिसका भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वही महादेव मंदिर कुडी में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। ऐसे में दर्जनभर चोरी होने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरों को नहीं पकड़ने को लेकर दांतवाडा के ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश व्याप्त है।