गुवाहाटी, असम, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर और हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अमृत भोग भंडारा के साथ मिलकर 73 वा गणतंत्र दिवस मनाया। सर्वप्रथम जेसीआई जोन 25 के पुर्व अध्यक्ष राजेश गंगवाल, जोन डॉयरेक्टर ट्रेनिंग अमित पाटनी , हुनर अध्यक्ष ईशा गंगवाल और हरियाणा चैरिटेबल के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, अमृत भोग भंडारा के भागचंद जैन के आलावा अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर झंडारोहण किया। इस अवसर पर हुनर अध्यक्ष ईशा गंगवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को लक्ष्य और उत्साह के साथ देश भावना से प्रेरित होकर देश की सेवा करनी चाहिए और पूरे विश्व में भारत का डंका बजाना चाहिए। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई गुवाहाटी हुनर के बच्चों द्वारा किया गया। जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस अवसर पर अमृत भोग भंडारा के भागचंद जैन और विशिष्ट समाजसेवी हरिओम गोयल जी को हुनर की सदस्यता दिलाई गई । आए हुए अथिथ्यो के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जेसी रोहित जैन ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन किया जेसीआई गुवाहाटी हुनर के मंत्री पारस सराफ, कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, राहुल वर्मा ,रागिनी जैन ,ज्योति जैन,सोना जैन, दीपक जैन, खुशबू जैन , निशांत पहाड़िया, प्रसन्न अग्रवाल के अलावा सभी मेंबरों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने मनाया गणतंत्र दिवस
News Publisher