देश विरोधी तत्वों के मंसूबे को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर- एसएसपी डॉ नानक सिंह

News Publisher  

गुरदासपुर, रोहित महाजन:  गणतंत्र दिवस को मात्र 2 दिन ही रह गए हैं। इस राष्ट्रीय दिवस में  किसी प्रकार की कोई बाधा ना आए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस की ओर से जिले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। इसके अलावा शहर में नाकाबंदी करके शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जनता से जांच की जा रही है।

इस संबंधी गुरदासपुर के एसएसपी डॉ नानक सिंह का कहना है कि गुरदासपुर सीमावर्ती जिला है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश विरोधी ताकतों की ओर से अपने मंसूबे को अंजाम देने वाली घटनाओं को असफल किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा प्रयास है कि  गुरदासपुर में कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर रिकवरी दीनानगर, पुरानाशाला और भैणी मियां खां मियां का में हुई है। उन्होंने कहा कि जब गणतंत्रता या फिर स्वतंत्रता दिवस आता है तो पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।  उन्होंने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि यदि कोई आपके आसपास संदिग्ध वस्तु या फिर व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत निकट पुलिस स्टेशन में दी जाए क्योंकि लोगों के सहयोग से ही किसी होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सकता है।