गुरदासपुर, रोहित महाजन: शिवसेना पंजाब की एक बैठक धारीवाल में जिला प्रवासी प्रधान जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाब युवा प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए महाजन ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि जब से कांग्रेस सरकार पंजाब में सत्तासीन है उस वक्त से हिंदू मंदिरों में बेअदबी का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं बेअदबी के मामले होते ही रहते हैं इसके बढ़ने का मूल कारण यह है कि किसी भी बेअदबी करने वाले को आज तक सजा नहीं मिली उसे पकड़ कर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण इन लोगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं इस सब के पीछे सरकार का बहुत बड़ा हाथ है लेकिन शिवसेना पंजाब अब इस बात को सहन नहीं करेगी अभी कल ही पटियाला के इतिहासिक काली माता मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा जंगला पार करके माता जी की मूर्ति के साथ लिपट जाना बड़ी ही दुखदाई घटना है महाजन ने केंद्र सरकार से मांग कि हां की बेअदबी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानून बनना चाहिए और इनको तुरंत जेल होनी चाहिए ताकि आगे से कोई इस तरह की हरकत करने के बारे में भी ना सोचे पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कट्टरपंथी ताकतें इस तरह के घिनौने कार्य करवा रही है ताकि दो समुदायों में झगड़ा करवाया जा सके और पंजाब के माहौल को दोबारा आतंकवाद की भट्टी में धकेला जा सके इस अवसर पर राकेश खोसला रोमी महाजन रकेश रनिया नरेंद्र रमेश आदि उपस्थित थे
मंदिरों में बेअदबी सहन नहीं की जाएगी….
News Publisher