विद्यार्थियों ने पीएम मोदी को लिखे पत्र जताया आभार

News Publisher  

नागौर, राजस्‍थान, महेंद्र सिंह: सिवाना । विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में गुरुवार को धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित कर पीएम मोदी का आभार जताया। उत्सव व जयन्ती प्रमुख शम्भूदान चारण ने बताया की प्रधानमंत्री ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित करने पर विधार्थीयो ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया। प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने बताया की सिक्खों के 10 वे गुरु गोविंदसिंह व माता गुजरी के पुत्र अजीतसिंह ,जुंजारसिंह, जोरावरसिंह व फतेहसिंह ने धर्म व राष्ट्र के लिए बलिदान दिया था। लेकिन धर्म व राष्ट्र पर कोई आंच नही आने दी। उन वीर पुत्रों की याद में 21 से 27 दिसम्बर तक पूरा सप्ताह बलिदानी सप्ताह के रूप में मनाया जाता हैं। इन चार पुत्रों की स्मृति को जीवित बनाये रखने के लिए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया हैं। इससे देश के युवाओं व छात्रों में उत्साह हैं। विद्यालय के छात्रों ,आचार्यो समिति के पदाधिकारीयो ने पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।