बार्डर एरिया में सर्च आपरेशन चला की छानबीन—–

News Publisher  

पठानकोट, संजय पुरी : सीमावर्ती एरिया में पुलिस ने कमांडो टीम के साथ बॉर्डर एरिया के गांव एवं संवेदनशील स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर छानबीन की गई है। थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह और बमियाल पुलिस चैकी के प्रभारी तरसेम सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस सर्च आपरेशन के दौरान उज दरिया एवं तरनाह नाले के आसपास छानबीन की गई। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे है जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करें और अपने आसपास नजर रखें। कहा कि अनजान व्यक्ति या फिर कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अनहोनी पर काबू पाया जा सके। पुलिस लोगों की सुरक्षा में दिन रात तत्पर है और लोग भी पुलिस का सहयोग करते रहे।