जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

News Publisher  

गुवाहाटी, रोहित जैनः राष्ट्रीय *सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर जेसीआई गुवाहाटी हुनर के सदस्यों ने हरियाणा भवन में 7 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया । इस अवसर पर जेसीआई गुवाहाटी हुनर की अध्यक्ष जेसी ईशा गंगवाल ने बताया कि सड़कों को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने में उनके निस्वार्थ कार्य के लिए सभी को एक फूलाम गामोचा और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ट्रेफिक पुलिस अधीकारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए । दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें , फुटपाथ को पैदल यात्रियों के लिए खाली रखें, सिटबेल्ट का प्रयोग करें , यह सभी की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर जीएमडीए की सुनीता भिलवारिया के साथ साथ जेसीआई ज़ोन 25 के पुर्व अध्यक्ष राजेश गंगवाल, जेडी ट्रेनिंग अमित पाटनी , और हुनर के सदस्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।