(भीलवाड़ा, राज), संवादाता योगेश सोनी : भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है । घटना रविवार की बताई जा रही है । पीड़िता के पिता के परिचित एक युवक ने मासूम को बाजार से सब्जी दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और एक सुनसान कमरे में ले जाकर उसका रेप किया । सोमवार को नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ । इधर , इस संबंध में नाबालिग की बहन जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी की पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी । मामले को गंभीरता से देखते हुए सुभाष नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी आमलियों की बारी निवासी कालू को हिरासत में ले लिया ।
सुभाष नगर पुलिस के अनुसार भीमगंज थाना क्षेत्र के आमलियों की बारी निवासी कालू शनिवार को अपने एक परिचित के घर गया था । वहां परिचित की 11 साल की बेटी को वह सब्जी दिलाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया । वहां से एक सुनसान मकान में ले जाकर उसने नाबालिग के साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर घर पर छोड़ कर चला गया । डरी हुई बालिका ने अपने घर पर किसी को नहीं बताया । लेकिन रविवार को मासूम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मां ने उसे पूछताछ की तो मासूम ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना बयां कर दी । जिसके बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई । इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
11 साल की मासूम का रेप : परिचित की 11 साल की बेटी को सब्जी दिलवाने के बहाने ले गया , रेप कर घर भेजा शिकायत करने गई बहन से मारपीट
News Publisher