चित्तौड़गढ़ (राज.), चन्द्रप्रकाश भावसार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु एकमात्र उपाय टीकाकरण है। उपखण्ड गंगरार के समस्त स्वास्थ्य केंन्द्रों पुलिस थाना गंगरार/साडास पर 29 दिसम्बर 2021 बुधवार को (मेघा) विशाल टीकाकरण शिविर श्रीमान जिला कलेक्टर एवं श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ की अनूठी पहल पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। जिन लोगों की दूसरी खुराक का समय हो गया हो उन्हें भी दूसरी खुराक टीकाकरण के रूप में सभी स्वास्थ्य केंन्द्रों/पुलिस थाना पर लगाई जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने उपखण्ड क्षेत्र गंगरार के समस्त जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, कर्मचारियों/ अधिकारियों एवं आम नागरिकों से अपील करता कि वे जिस प्रकार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मत का प्रयोग बढ़ चढ़ कर करते हैं। ठीक उसी प्रकार से टीकाकरण भी अपने स्वास्थ्य के लिए मतदान करने कम नही है। यदि आप अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं तो आपके स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता है लेकिन आप वैक्सीन से वंचित रह जाते हैं तो आपके जीवन को आप स्वयं खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए उपखण्ड अधिकारी का सभी महानुभावों से करबद्ध निवेदन/अपील है कि वैक्सीन को जीवन संजिवनी बूटी मान कर अपने और अपने परिवार के 18 वर्ष से ऊपर की आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन बढ़ चढ़ कर लगवा कर अपने और अपने परिवारजनों के जीवन को वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित कर इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। आप अपने परिजनों के साथ-साथ पड़ोसी एवं मित्रों को भी साथ लेकर स्वास्थ्य केंन्द्रों/पुलिस थानों में टीकाकरण हेतु पधारे। यह संदेश आप जन जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम से अग्रेषित करने का कष्ट करें। आप द्वारा इस पुनीत कार्य में दिए गए सहयोग से उपखण्ड गंगरार इस वैश्विक महामारी कोरोना नामक बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकेगा। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप इस पुनीत यज्ञ की वेदी में एक टीका करण की आहुति देकर इस उपखण्ड को चित्तौड़गढ़ ज़िले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने में प्रथम पायदान पर स्थान दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगें।
उपखण्ड अधिकारी ने विशेष अपील में कहा मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूँ कि राष्ट्रहित में आप अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण करा कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। रामसुख गुर्जर उप ज़िला कलेक्टर एवं
उप जिला मजिस्ट्रेट
गंगरार (चित्तौड़गढ़)
उपखण्ड अधिकारी की मार्मिक अपील
News Publisher