नागौर, गोविंद नारायण भाटी : थाने इलाके में वाहन लूट की करी थी दो वारदात
अन्य वाहन लूट की वारदातों का होगा खुलासा
जयपुर से कार किराए पर लेकर वाहन चालक को बीच रास्ते उतार लूट ले जाते थे वाहन
चोरी के इन वाहनों को आने पोने दाम पर बेच कर करते थे मौज मस्ती
चोरी के वाहन खरीदने वाले भी चढ़े पुलिस के हत्ते पूरे गिरोह के तार कनेक्शन जांच ने में जुटी पुलिस
किराए के वाहन को किराए पर लेकर सुनसान जगह में चालक को डरा भमका कर बीच रास्ते उतार वाहन लूटने वाले गिरोह का पादु कला पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
गिरोह द्वारा वाहन की लूट का शातिराना तरीका एवं सस्ते दामों पर लूटे गए वाहन को बेचने की पूरी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डेगाना नंदलाल सैनी ने बताया कि चाकू दिखाकर कार लूटने वाली गैंग द्वारा
पादु कला थाना अंतर्गत ग्राम लांपोलाई के नजदीक 26 दिसंबर की सुबह वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया इसी क्षेत्र में वाहन लूट की दूसरी वारदात को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए एसपी नागौर अभिजीत सिंह के निर्देशन में ए एसपी राजेश कुमार मीणा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया एवं दो दिन में ही
पादूकलां थाना प्रभारी सुमन चौधरी व टीम ने गेग को पकड़ने में कामयाब हुए। पुलिस उप अधीक्षक सैनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जगदीश राम मेघवाल, कुशाल मेघवाल एवं सरवन मेघवाल तीनों ही जिला जोधपुर बिलाड़ा भोपालगढ़ तहसील के रहने वाले हैं
तीनो आरोपीयो पर लुट चोरी नकबजनी सहित दर्जनो वारदातों के है आरोप है वहीं आरोपी नशे एवं मौज मस्ती के आदि है। आरोपी वाहन लूट से पूर्व बाइक चोरी की घटना में संलिप्त थे। नशे के आदी होने के कारण इन्होंने बाइक चोरी के बजाय बड़े वाहन चोरी करने का मंसूबा बनाते हुए जयपुर जाकर वहां के रोडवेज बस स्टैंड अथवा रेलवे स्टेशन से किराए पर स्विफ्ट कार लेकर रवाना होते किसी सुनसान जगह पर चालक के हाथ पांव बांधकर बीच रास्ते से पटक जाते एवं वाहन लेकर फरार हो जाते ।
25 दिसंबर की शाम आरोपियों ने जयपुर से स्विफ्ट कार किराए पर ली और लामपोलाई के नजदीक चालक ओमाराम को हाथ पांव बांधकर पटक गए। पीड़ित वाहन चालक ओमाराम ने पास के होटल से पुलिस को वाहन चोरी एवं लूट की जानकारी दी जिस पर पादु कला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ग्राम कवरियाट में तीनों आरोपियों को मय चोरी एवं लूट के वाहन सहित पकड़ लिया । तीनों आरोपियों ने इससे पूर्व 19 दिसंबर को पादु कला थाना क्षेत्र में ही वाहन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट को आरोपियों ने स्वीकार किया है ।
साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में वाहन चोरी एवं लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होगा मामले में पुलिस
बापर्दा इस मामले का खुलासा करते हुए चोरी के वाहन चोरी और लूट के वाहन ओने पौने दामों पर इनसे खरीदने वाले व गैंग में और कौन सदस्य जुड़े हुए हैं इस मामले की तहकीकात में जुटी है।
“यह टीम रही कार्यवाही में”
पादूकलां सुमन उप निरीक्षक सुमन कुल्हरी, हेड कांस्टेबल सुखाराम खोजा, जगदीश सिंह, मदन गोपाल, आसूचना अधिकारी गोविंद ताडा, कांस्टेबल रामदेव सिंह, मुकेश सिरोही, शैतान सिंह, रामस्वरूप विकास, हेड कांस्टेबल भंवर लाल द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।