राजस्व मंत्री जाट ने थाणा शिविर का निरीक्षण कर बांटे रिकॉर्ड 50 एफसी1 पट्टे।

News Publisher  

भीलवाड़ा, योगेश सोनी : करेड़ा । पंचायत समिति क्षेत्र की थाणा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरुवार को शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही शिविर में रिकॉर्ड 501 ग्रामीणों को पट्टे वितरण किए गए । राजस्व मंत्री जाट ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिसका सभी को एक ही जगह लाभ मिले इसीलिए इस तरह के शिविर लगाए जा रहे हैं । ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसलिए प्रशासन स्वयं ग्रामीणों के पास आया है । ग्रामीण जागरूक रहकर अधिक से अधिक फायदा लेवे । जाट ने गहलोत सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पीपला ग्राम को राजस्व गांव की घोषणा अटोलिया धापडा सड़क निर्माण की घोषणा पीएससी की मांग पर बजट में प्रस्ताव लेने की बात कही । इस दौरान शिविर के प्रभारी उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह , विकास अधिकारी त्रिलोकाराम देया व थाणा सरपंच शिव लाल गुर्जर विशेष अतिथि थे । शिविर में 501 ग्रामीणों को पट्टे दिए गए जो जिले का सर्वाधिक रिकॉर्ड है । वहीं शिविर में शुद्धिकरण के 645 , खाता विभाजन 19 , रास्ता प्रकरण 23 , सीमाज्ञान 21 , नामांतरण 190 , जॉबकार्ड 12 , पेंशन 36 , खाद्य सुरक्षा 80 , पालनहार 16 सहित अन्य कार्य हुए । शिविर में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लाखा राम गुर्जर , हिम्मत चावला , कन्हैया लाल टांक , लादू लाल गुर्जर , मेवाराम गुर्जर , पारस गुर्जर , जगदीश तेली सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।