बाहर होते हुए भी डयूटी को निभाना मेरा कर्तव्य है-इंस्पेक्टर खुशविन्द्र सिंह

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन-पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार राजबचन सिंह संधू पी पी एस द्वारा चल रही ट्रैफिक समस्याओं को लेकर की जा रही कारवाई के अंतर्गत आज ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर खुशविन्द्र सिंह द्वारा की गई कार्रवाई एक मिसाल के तौर पर सामने आई।हुआ यूं कि आज डाॅ हरी सिंह रोड पर काफी जाम लगा हुआ था जव हमारे दैनिक भारत सुर्खियां न्यूज पेपर के पत्रकार ने उक्त आफिसर से बात की तो उन्होंने बताया कि मै बाहर आया हुआ हूं लेकिन मैं अभी अन्य डयूटी पर तैनात आफिसर से सम्पर्क कर हल करवाता हूं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने जसविन्द्र सिंह जी की देखरेख में ए,एस,आई कर्मजीत सिंह व कृष्ण कुमार यादव को भेज कर ट्रैफिक में वाधा डालने बाले बाहन को लाॅक लगवा दिया।बहां पर मौजूद लोगों का यही कहना था कि ऐसे ऑफिसर अगर ईमानदारी से डयूटी करें तो ट्रैफिक समस्याओं से निजात मिल सकती है।