नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वैलकम वार्ड के निगम पार्षद अजय शर्मा ने वार्ड लेवल ऑफिस में निगम के पर्यावरण सहायकों (सफाई कर्मचारियों),सफाई अधीक्षक, मेट्रो वेस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक करी। बैठक में उनकी समस्याओं को भी सुना गया और पार्षद अजय शर्मा द्वारा शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। पार्षद अजय शर्मा ने वार्ड को छोटी और पतली गलियों की सफाई व्यव्यस्था को लेकर चिंता जाहिर करी क्योकि वार्ड में कुछ गलियां ऐसी हैं जिनमे रिक्शा एवं गाडी द्वारा कूड़ा नही उठ पाता है एवं झाड़ू भी नही लग पाती। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की इस समस्या का हल निकालने के लिए कहा। मेट्रो वेस्ट कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्रत्येक टिपर की लोग शीट हमारे निगम अधिकारियों को भी दें और उन्हें भी टिपर के जाने आने की जानकारी दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि हम प्रत्येक दिन वार्ड के किसी भी क्षेत्र के औचक निरीक्षण करेंगे अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो ये सही नही होगा। वार्ड में सफाई को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही होगी। हम सीमित संसाधनों के बावजूद भी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ , स्वस्थ एवं सुंदर वातावरण देने को संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। बैठक में सफाई अधीक्षक राजपाल जी ,भाजपा मण्डल महामंत्री संजय डिंडोना जी मौजूद थे।
सफाई अधिकारियो को बैठक में निर्देश दिए पार्षद अजय शर्मा नें
News Publisher