एबीवीपी ने सीआरएसयू कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

News Publisher  

जींद, हरियाणा, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा बुधवार को लघु अवधि कोर्सेज में दोबारा एडमिशन शुरू करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश बंसल को ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित खैरी एवं नगर मंत्री अजय आर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न संकाय के तहत लघु अवधि के कोर्स शुरू किए हैं। इन कोर्सेज की अवधि तीन महीने से लेकर एक साल तक की है। इन कोर्सेज में अभी भी सीट रिक्त बची हुई हैं और बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो दाखिला लेने से वंचित रह चुके हैं और इन कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं। इन लघु अवधि कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी सभी कैटेगरी की सीट रिक्त बची हुई हैं और जो भी विद्यार्थी इन में एडमिशन लेना चाहता है उनके लिए या तो विश्वविद्यालय फिजिकल काउंसलिंग करें या एडमिशन पोर्टल पर दोबारा से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करें। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य परमिंदर एवं गौरव पिंडारा ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द लंबित परीक्षा परिणाम को एक सप्ताह के तहत जारी करें और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की रि-अपीयर की परीक्षा द्वारा आयोजित की जाएं। इस अवसर पर परविंद्र सोनी, अक्षय, रोहन एवं विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।